युवा नेता अंकित शुक्ला ने ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह को 500 मार्क्स दिया
- द
- *कोविड-19 में युवा नेता अंकित शुक्ला ने वितरण किया मास्क*
*नवाबगंज ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह जी*
नवाबगंज क्षेत्र के कुसुमभी ग्राम में कोरोना वायरस अधिक बढने को देखते हुए युवा नेता
अंकित शुक्ला ने लगातार जनता में जाकर जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर कोई असर नहीं छोड़ रहे हैं ।
सूत्रों के अनुसार ग्राम कुसुमभी के वरिष्ठ युवा अंकित शुक्ला ने वरिष्ठ नेता ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह नवाबगंज के साथ मिलकर आये उपभोक्ताओं को और जन सेवा केंद्र में आये नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सभी को निजी संसाधनों से निर्मित मास्क वितरित किए।उन्होंने बताया कि इस संकट काल में सभी सोशल व्यक्तियों को कार्य करना चाहिए और कर भी रहे हैं ।
सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग यह मास्क लगाकर ही निकले और अधिक से अधिक घरों में सुरक्षित रहकर रहे ।यह भी बताया कि साबुन से हाथ धोते रहिए जिससे कीटाणु आप लोगों के शरीर में न जाए ।भीड़ में शामिल न हों ।सरकार बराबर जनता की हित में काम कर रही है वह अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं और उन मजदूर भाईयों को घर तक पहुंचाने में लगी है ।इसलिए हम लोग सुरक्षित रहते हैं तो देश भी सुरक्षित रहेगा ।हम सभी लोगों से अपिल करते हैं किसी प्रकार कि दिक्कत हो तो संपर्क करें 9415240492,7068444747,6393356055
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.