उच्चाधिकारियों से वार्ता के लिए सीओ सदर ने पीड़ित को ले गए मुख्यालय।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) उच्चाधिकारियों से वार्ता के लिए सीओ सदर ने पीड़ित को ले गए मुख्यालय।
सहार ब्लॉक के ग्राम ढिकियापुर कंचौसी बाजार अम्बेडकर पार्क में आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित महेश चंद्र को सीओ सदर सुरेंद्र नाथ ने आवास हेतु वार्ता के लिए उच्चाधिकारियों से मिलवाने के लिए अपने साथ ले गए थे।ज्ञात हो पीड़ित का अनशन का आज तीसरा दिन है ।पीड़ित ने बताया अन्ना ग्रहण ना करने के कारण उसके पेट में दर्द हो रहा है।पीड़ित ने बताया जिला मुख्यालय पर एडीएम प्रशासन एमपी सिंह पीड़ित को आवास दिलवाने के लिए मौखिक आश्वाशन दिया गया और परियोजना निदेशक हरेन्द्रर सिंह को नाम फिड करने के निर्देश दिए ।पीड़ित ने बताया परियोजना निदेशक ने उन्हें बताया साइड खुलने पर ही आवास दिया जाएगा।वही पीड़ित का है वह इससे संतुष्ट नही है जब तक उसे आवास नही मिलता आमरण अनशन जारी रहेगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.