दहेज प्रथा के प्रमाण पत्र बांटे जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर
उन्नाव (अंकित शुक्ला) ।आज ग्राम पुरवा (टेनई) में मुख्यातिथि के रूप में मिशन_शक्ति के अंतर्गत नवयुग_जन_चेतना_सेवा_संस्थान द्वारा चलाई जा रही मुहिम दहेज_प्रथा_का_अंत_कब” की आठवीं जन सभा में शामिल हुई। साथ ही राजा राम मोहन राय जी को पुष्प अर्पित किए और बेटियों को संस्थान के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए।
मैं संस्थान का एवं संस्थान के सभी सदस्यों का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। जो लगातार बेटियों के हित में अपनी मुहिम चला रहे हैं।
मुझे पूर्ण विश्वास है यह मुहिम एक दिन सम्पूर्ण जनमानस के विचार को परिवर्तित कर उसे दहेजमुक्त, नशा मुक्त कर उसे शिक्षा व संस्कार से युक्त बनाएगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.