कंचौसी गाँव में लगाई गई किसान चौपाल।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) कंचौसी गाँव में लगाई गई किसान चौपाल।
किसान आंदोलन के कंचौसी गांव में किसान चौपाल लगाई गई चौपाल में किसानों ने अपनी परेशानियां बताएं और सरकार से समस्या के निस्तारण की मांग की चौपाल को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल उपाध्यक्ष संत कुमार तिवारी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार की हठधर्मिता की आलोचना की संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने मौलिक अधिकार रक्षा मिशन संगठन के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया और कहा कि गांव की मूलभूत समस्याएं गांव स्तरीय अधिकारी हल कर सकते हैं लेकिन वह कर्मचारी कभी गांव में नहीं आते राम पाठक ने सभी लोगों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की संचालन कर रहे गिरीश सिकरवार ने सभी को केंद्र सरकार के नए कृषि विधेयक के नुकसान दायक पहलू से अवगत कराया पूर्व शिक्षक ब्रज किशोर गुप्ता चंद्रशेखर तिवारी राकेश चौबे रफीक खान रामदास शाहिद सिद्दीकी गिरजा शंकर दुबे आनंद शुक्ला अनुरोध कुमार सुरेश राजपूत धर्मपाल सिंह सेंगर सैयद गुलाम अली कल्लू सिंह सेंगर मुन्ना सिंह रामबालक अमित गुप्ता सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे । संयोजक दिलीप त्रिवेदी ने सभी का आभार जताया कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को मौलिक रक्षा मिशन के कार्यकर्ता जनसंपर्क करेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.