आमने-सामने हुई ट्रकों की टक्कर दोनों ट्रक जलकर राख
औरैया(दीपक कुमार पाण्डेय) ट्रक की आमने सामने भिडंत में दोनों ट्रक जलकर राख हुए। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में दो ट्रक आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद आग की चपेट में आकर जल कर राख हो गये। इनमें से एक ट्रक के चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बीती रात्रि करीब तीन बजे कन्नौज-औरैया मार्ग पर नीमहार मोड़ के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जोरदार टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और वो धू-धू कर जलने लगे। उन्होने बताया कि कन्नौज की तरफ से आ रहे ट्रक में पोपलेंड (पत्थर तोडऩे की मशीन) लदी थी जिसका चालक बबलू यादव उसी में बैठा था कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनके ट्रक में भीषण टक्कर मार दी और उसके चालक परिचालक मौके से भाग गये भीषण टक्कर से दोनों ट्रकों में आग गयी थी। शीशा तोड़कर ट्रक चालक परिचालक को बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक परिचालक को सीएचसी सहार में उपचार के लिये भर्ती कराया फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले दोनों ट्रक जलकर राख हो गए थे।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.