नवागत पुलिस अधीक्षक पहुंचे बड़े बाबा के दरबार आशीर्वाद लेकर किया समाज कल्याण की प्रार्थना
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।नवागत पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सतनामी सम्प्रदाय के तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम पंहुचकर बाबा जगजीवन दास की समाधी पर माथा टेक कर अपने परिवार एंव समाज के कल्यांण की कामना किया ।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने जिले के विख्यात संत शिरोमणि बाबा जगजीवन दास की तपोस्थली कोटवाधाम पंहुचे यंहा पंहुचकर उन्होंने बडे बाबा की समाधी पर परसाद चढाकर दर्शन पूंजन किया समाधि स्थल पर मौजूद बडी गददी के महन्त नीलेन्द्र बक्श दास नीरज भइया से भेंटकर आर्शीवाद लिया ।पुलिस अधीक्षक को नीरज दास ने अंग वस्त्र व कवि प्रेम नरायन वर्मा प्रेम जी ने बडे बाबा पर लिखित महाकाब्य कीर्तिसिन्धु पुस्तक भेंटकर सम्मान किया ।इस मौके पर महन्तों के साथ पुलिस उपाधीक्षक रामनगर दिनेश दुबे प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.