बैक करते हुए ट्रक बहरे वाली पुलिया में गिरा।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) बैक करते हुए ट्रक बहरे वाली पुलिया में गिरा।
जिले के दिबियापुर में रात्रि के 8:30 रामगढ़ रोड के बहरे वाली पुलिया बिधूना की ओर से आ रहे ट्रक पीछे करने के दौरान बहरे वाली पुलिया में जा गिरा जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रक बिधूना की तरफ से आ रहा था और वह औरैया की तरफ जाने की कोशिश में आगे ट्रक भी आ गया तो उसी समय चालक ने ट्रक को रोका और वह उसे पीछे करना चाहता था कि उसी दौरान ट्रक बहरे वाली पुलिया कि बम्बे में जा गिरा जिससे ट्रक का पीछे का हिस्सा और उसका इंजन रोड पर रह गया और इंजन का कुछ ऐसा पुलिया के ऊपर रह गया और बाद बाकी का हिस्सा पुलिया के नीचे समा गया जिसे देखने के बाले लोगों की भीड़ लग गई।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.