कस्बा बदोसराय में क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कस्बा बदोसराय में टीसीएनए क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।टूर्नामेंट का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह ने जिला सचिव आदिल काजमी ने फीता काट कर किया। टूर्नामेंट का चौथा मैच रामनगर वाह दरियाबाद के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरियाबाद टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मैच अपने नाम किया जिसमें विक्की ने 33 गेंदों में एक सौ पांच रन बनाए जिन्हें मैन आफ द मैच भी घोषित किया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। तथा सम्बोधित करते हुए कहा की आज प्रतियोगिता का जमाना है। ऐसे में प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।साथ ही आगे बढ़ने की इच्छा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों को अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। आज के युवा शिक्षा के साथ खेलों में भी अपना भविष्य बना रहे हैं। क्योंकि प्रतिभा छिपाने से छिपती नहीं है और व्यक्ति के अंदर हुनर है तो उसे सामने लाना चाहिए।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.