टीसीएनए क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कस्बा बदोसराय में टीसीएनए क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा जिला सचिव आदिल काजमी ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर आदिल काजमी ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। सम्बोधित करते हुए कहा आज प्रतियोगिता का जमाना है। ऐसे में प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।साथ ही आगे बढ़ने की इच्छा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों को अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। आज के युवा शिक्षा के साथ खेलों में भी अपना भविष्य बना रहे हैं। क्योंकि प्रतिभा छिपाने से छिपती नहीं है और व्यक्ति के अंदर हुनर है तो उसे सामने लाना चाहिए।ग्रामीण इलाकों से भी प्रतिभाएं निखरकर देश व विदेशों में कमाल दिखा रही हैं। टूर्नामेंट में टसन बराबकी व रसूलपुर के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर टशन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाया जवाब में रसूलपुर की टीम मात्र 98 रन ही बना सकी टशन टीम ने 31 रनों से मैच को अपने नाम किया मैन ऑफ द मैच फिदा हुसैन रहे।इस मौके पर वासिफ अंसारी अमन गुप्ता राजू अशरफ अबू बकर ललित यादव अजय यादव कॉमेंटेटर बबलू मियां आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.