घरौनी बनाने का कार्य प्रगति पर
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह की देख रेख मे सर्वे इण्डिया की टीम द्वारा अलीनगर हजरतपुर जल्पापुर सोंधवा गांवो मे ड्रोन कैमरे द्वारा घरों के नक्शे मैप कराये गये ।
मंगलवार को राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव लेखपाल शुभेन्द्र अवस्थी साकेत रावत आदि राजस्व कर्मियों ने हजरतपुर अलीनगर सोंधवा जल्पापुर ग्राम पंचायतों के आबादी मे घरों के सामने चूना छिडकाव चिन्हीकरण करते हुये ड्रोन कैमरे से घरों के नक्शे की मैपिंग करवा कर घरौनी का कार्य सम्पादित करवाया ।सर्वे इंण्डिया के दिलीप तिवारी आदि उडान स्थल से कन्ट्रोलर द्वारा ड्रोन से मैपिंग का कार्य कर रहे है ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.