धरना प्रदर्शन में आगे की रणनीति बनाई गई।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) धरना प्रदर्शन में आगे की रणनीति बनाई गई।
कचौसी में किसान आंदोलन के 33 वें दिन धरना स्थल पर किसानों ने आगे के आंदोलन की रणनीति तय की धरना स्थल का आंदोलन व गांव की चौपाल जारी रहेंगी बीच-बीच में किसान साइकिल यात्रा व मोटरसाइकिल जुलूस निकालेंगे अंबेडकर पार्क में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अमाशंकर राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों ने सरकार की हठधर्मिता की आलोचना की संयोजक दिनेश चंद कुशवाहा ने कहा की सरकार तारीख पर तारीख देकर किसानों को उलझाकर रखना चाहती है गिरीश सिकरवार ने कहा कि सरकार की मंशा किसान आंदोलन को बदनाम करने की है सरकार किसानों को परेशान करके आंदोलन को तोड़ देना चाहती है मानसिंह गंगा प्रसाद राजपूत प्रमोद पाल शिवनारायण गौतम आदर्श कश्यप अजय कुमार बलराम यादव नौबत बेगा आजाद राम सिंह साहब सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे बुधवार को चमरौआ में किसान चौपाल लगेंगी।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.