जिला अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बड़े बाबा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।जिला जज राधेश्याम यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदकुमार पटेल ने सपरिवार कुन्तेश्वरधाम पारिजातधाम व कोटवाधाम स्थित श्रीसमर्थ साहेब जगजीवनदास बडे बाबा के दर्शन पूॅजन कर मनवाॅछित फलो की पूर्ति व विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है ।
रविवार को जिला जज राधेश्याम यादव सी जे एम नंदकुमार पटेल सपरिवार कुन्तेश्वरधाम स्थित शिव लिंग पर जलाभिषेक कर देव वृक्ष पारिजात व श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बडे बाबा के दर्शन कर विश्वमानव कल्याण की कामना किया ।इस मौके पर नाजिर राजेश कुमार श्रीवास्तव रामशंकर यादव एडवोकेट उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.