नए साल पर बड़े बाबा के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।नूतन वर्ष के अवसर पर क्षेत्र के कोटवाधाम पारिजात धाम कुन्तेश्वरधाम मां कटेहरा भवानी मातन मन्दिर इत्यादि तीर्थ स्थलों पर हजारों की संख्या मे लोगों ने पूंजा अर्चना करके नववर्ष मंगलमय हो की कामना किया है ।
शुक्रवार की भोर ब्रह्ममुहुर्त से ही हजारों श्रद्वालु श्री समर्थ साहेब जगजीवनदास बडे बाबा के पवित्र अभरन सरोवर मे डुबकी लगाकर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढाकर नववर्ष मंगलमय हो देश दुनिया से कोविड 19 का खात्मा होकर मुल्क के लोग भाई चारा व अमन चैन से रहे की बडे बाबा से दुआ मांग कर नूतन वर्ष 2021 की शुरूआत की इसी क्रम मे पारिजातधाम स्थित देव वृक्ष पारिजात के दर्शन पूंजन कर कुन्तेश्वरधाम कटेहरा मांता तथा मातन मन्दिर बदोसरांय मे पूंजा अर्चना करके विश्वमानव कल्याण की कामना किया ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.