ग्रामीणों को वितरित किए गए कंबल
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।ग्राम राजापुर मे रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने समाज सेवी गोपीचंद वर्मा के संयोजन मे पांच सौ ग्रामीणों को बांटे गये कम्बल व कलेण्डर बच्चों को टाॅफी वितरित किया ।
शुक्रवार को ग्राम राजापुर के ग्राम प्रधान गोपीचंद वर्मा के संयोजन मे पांच सौ ग्रामीणों को कम्बल कलेंण्डर व बच्चों को टाॅफी वितरित करके नूतन वर्ष की शुभ कामनायें दी ।उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मोदी जी योगी जी की सरकारों मे न कोई ब्यक्ति भूॅखा रहेगा और न ठंण्ड से प्रभावित होगा ।इस मौके पर अल्प संख्यक सभा के जिला महामन्त्री जैनुल आबदीन रामकुमार पुॅजारी रक्षाराम गुप्ता प्रेम वर्मा अमित पान्डेय बलवन्त प्रजापति आलोक सिंह तथा भाजपा मंण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार पान्डेय आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.