न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद दबंग कर रहे विवादित भूमि पर कब्जा
कोटवाधाम बाराबंकी.। कोतवाली बदोसराय खास कस्बे में स्थित एक विवादित जमीन जिसका वाद बाराबंकी न्यायालय दीवानी में कृष्णनन्द आदि बनाम रामप्रसाद आदि वाद संख्या 283/2020 लम्बित है। जिसके बावजूद रामप्रसाद, शिवकुमार, रामकिशोर पुत्रगण अशर्फी व उनके घर की महिलाओं व रिश्तेदारों के द्वारा दबंगई करके भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा था तभी विपक्षी पीड़ित पक्ष कृष्णानन्द आदि द्वारा 112 नम्बर पर पुलिस को कॉल करके तत्काल सूचना दी गई। मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने रामप्रसाद, शिवकुमार व रामकिशोर आदि के द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को तत्काल रुकवाया।
पीड़ित पक्ष के ओमकार नाथ अवस्थी के द्वारा बदोसराय पुलिस को लिखित प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। ओमकार नाथ अवस्थी का कहना है कि विपक्षीगण फौजदारी का केस उन पर दर्ज करवाना चाहते हैं जिससे वह लोग विवाद को बढ़ा रहे हैं जबकि उक्त भूमि का मामला न्यायालय में लंबित है।
वहीं दूसरी ओर दबंगों का कहना है कि हम निर्माण कार्य करवाके रहेंगे जिसको प्रार्थनापत्र देना हो देते रहें।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.