कंचौसी में किसान आंदोलन के 25 वे दिन किसान उपवास पर रहे।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय)कंचौसी में किसान आंदोलन के 25 वे दिन किसान उपवास पर रहे।
कंचौसी में किसान आंदोलन के 25 वे दिन किसान उपवास पर रहे मंगलवार को ग्राम बिहारीपुर में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा मौलिक अधिकार रक्षा मिशन भी अभियान में सहभागिता करेगा अंबेडकर पार्क में किसान आज उपवास पर बैठे संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को बिहारीपुर गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा उन्होंने बताया कि गांव के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी किसान जागरूकता शिविर का आयोजन होगा जिसकी तिथियां शीघ्र घोषित की जाएगी धरना प्रदर्शन में शिवनारायण गौतम अमरपाल दोहरे घनश्याम सिंह प्रशांत गुप्ता आशीष गुप्ता अनिल वर्मा नौबत नाथ सपेरा नंदकिशोर सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.