कंचौसी अंबेडकर पार्क में कल किसान उपवास रखकर धरना प्रर्दशन करेंगे।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय)कंचौसी अंबेडकर पार्क में कल किसान उपवास रखकर धरना प्रर्दशन करेंगे।
किसान चौपाल में केंद्र सरकार के नए कानूनों को जनविरोधी बताया कि सरकार पूरे देश के सरकारी संस्थानों को बेचने की कोशिश कर रही है ग्राम ढिकियापुर में शिवरतन सिंह राजावत की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानूनों से कृषि क्षेत्र गुलामी की ओर धकेलना चाहती है गिरीश सिकरवार ने नए कानून कांटेक्ट फार्मी के दुष्परिणामों से किसानों को अवगत कराया शिवनारायण गौतम ने कांटेक्ट भूमि को उद्योगपति के पक्ष में बनाया गया है वीरेंद्र राजपूत श्याम सिंह कुशवाह मोनू सिद्दीकी ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया मोहम्मद आजाद महबूब अली चांद बाबू सोनू कुमार अयोध्या प्रसाद विजय प्रताप सिंह मनोहर लाल बाथम श्री कृष्ण कुशवाहा श्याम बाबू राजपूत सुनील कुशवाहा राजेश कुमार द्वारा संतोष राजपूत राम कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।28 दिसंबर दिन सोमवार को कंचौसी अंबेडकर पार्क में किसान उपवास रखकर धरना प्रर्दशन करेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.