क्रिसमस डे पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) क्रिसमस डे पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
दैनिक सत्ता एक्सप्रेस के को उत्कृष्ट लेखन के साथ अखवार के प्रति सत्यनिष्ठा एवं जनपद के विभिन्न सेंटरों के संवाददाताओं का मार्गदर्शन किये जाने तथा उनकी अखवार के प्रति निष्ठा को बढ़ाने और सहयोग करने के चलते क्रिसमस डे 25 दिसंबर को दैनिक सत्ता एक्सप्रेस कार्यालय पर परम आदरणीय प्रमुख संपादक अनुराग शुक्ला जी व उपसंपादक श्री डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता जी ने संयुक्त रूप से श्री शर्मा को शॉल ओढा़कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कंचौसी संवाददाता वृजेश वाथम जी , सिटी संवाददाता दामिनी मिश्रा जी एवं पेजमेकर ऑपरेटर गौरव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.