जहरीला पदार्थ निगलने से मासूम की हालत बिगड़ी
कानपुर देहात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के ननहुआपुर गाव में एक मासूम ने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया जहाँ पर मौजूद चिकित्सको के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार क्या गया
मिली जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गाव निवासी अनीस अहमद ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री आलिया अपनी ननिहाल ननहुआपुर गई थी वह खेल रही थी खेलते खेलते उसके हाथ जहरीले पदार्थ की शीशी लग गई तभी उसने मुँह में जहरीला पदार्थ चला गया परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया वहा पर प्राथमिक उपचार किया गया
No Comments Yet
You must log in to post a comment.