पीबीआरपी स्कूल के निकट मिला युवक का शव।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) पीबीआरपी स्कूल के निकट मिला युवक का शव।
दिबियापुर औरेया मार्ग पर पीबीआरपी स्कूल के निकट मिला युवक का शव। बाइक समेत सड़क से खंदी में जा गिरा युवक व सम्भवतः रात्रि में ठंड लगने से हुई मौत युवक जिला जालौन का था निवासी व स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का करता था कार्य मौके पर दिबियापुर पुलिस बल मौजूद व जाँच पड़ताल में जुटी दिबियापुर थानाध्यक्ष का कहना है कि हर पहलू पर जाँच की जा रही है व शव का पंचनामा भर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए शव को चिचौली पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है व युवक के परिजन मौके पर मौजूद है ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.