विधुत विभाग ने कैम्प लगाकर सुनी समस्याएं,जमा किया बकाया
रामसनेहीघाट बाराबंकी (सुधीर निगम) । कस्बा सुमेरगंज दशहरा बाग में अधिशासी अभियंता एस के पांडे तथा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना शहरी एवं ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के लिए कैंप लगाया गया जिसमें एलएमबी 2 ग्रामीण सहित सभी निजी संस्थान एवं एल एम वी 6 औद्योगिक पर नवंबर 2020 तक के बकाए पर लगे अधिभार ब्याज पर सौ प्रति शत छूट योजना 31 जनवरी तक में लोगों की समस्याएं सुनी गई तथा इस मौके पर बकायेदारों मे 18 लोग छूट का रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा बकाया न जमा करने पर 102 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही बकाया विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा आठ लाख सत्तर हजार रुपये जमा किए गए इस मौके पर कुल 27 विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत हुई जिनमें 22 का मौके पर निस्तारण किया गया इस मौके पर रामचंद्र अवर अभियंता रामसनेहीघाट अमन सिंह जे ई दरियाबाद राज मोर्या जे ई दुलहादेपुर शैलेन्द्र व रणधीर टीजीटू रामअचल गुफरान प्रदीप कमलेश राजकुमार सुपरवाइजर अंकित दुर्गेश इत्यादि लाइनमैन इस मौके पर उपस्थित रहे उपभोक्ता देवो भव राष्ट्रहित में बिजली बिल प्रति माह जमा करें उपभोक्ता सेवा शिविर विद्युत वितरण खंड रामसनेहीघाट के द्वारा कैम्प का आयोजन सुबह से शाम तक चलता रहा है जिस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.