थाना दिबियापुर में मै महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गयी।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) थाना दिबियापुर में मै महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गयी।
महिलाओ पर दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचारों से पीड़ित महिलाओं की विशेष तौर पर आवाज सुनने और न्याय दिलाने के लिये चलाई गई विशेष मुहिम के तहत थाना दिबियापुर में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ औरैया जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के कर कलमों द्वारा सम्पन्न हुआ।उंसके उपरांत मौजूद महिलाओ की शिकायत सुनकर उनको निवारण का आस्वासन दिया गया। वही एक अनोखी मिसाल देखने को मिली काफी समय से भूखे बच्चे भूखी महिला थाने के बाहर बैठी थी एक कांस्टेबल महिला की नजर बाहर बैठी भूखी महिला के तरफ देखकर कर दौड़ते हुए उसके लिए और उसके बच्चों के लिए जाकर महिला हेल्प डेस्क की शान को बरकरार रखते हुए उन्हें खाने को दिया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.