दो ऑटो लिफ्टर बदमाश गिरफ्तार , तीन मोटरसाइकिलें बरामद
बाराबंकी (सुधीर निगम)। जिले के थाना बड्डूपुर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके पास से तीन मोटरसाइकिलें बरामद की है साथ ही साथ दो तमंचे एवं 3 कारतूस भी बरामद हुए हैं आपको बता दें कि बड्डूपुर पुलिस द्वारा ऑटो लिफ्टर गिरोह के दो शातिर बदमाशों पप्पी पुत्र स्वर्गीय नरेश बाज एवं शेरा पुत्र मछली बाज निवासी ग्राम चनवा तारा मजरे मठवारा थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ को नहर पुल रीवां सींवा कस्बे से आगे पोखन्नी रेगुलेटर के पास से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, दो तमंचे तथा तीन कारतूस बरामद किया है । गिरफ्तार बदमाशों के बारे में आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह घुमंतू जाति के लोग हैं इनसे गहनता से पूछताछ में जानकारी मिली कि यह लोग एक निश्चित स्थान पर नहीं रहते हैं एवं समय-समय पर अपना रहने का स्थान बदला करते हैं यह लोग जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे जड़ी बूटी की दवाई देना, नीम हकीम, बच्चों के माध्यम से बाजारो आदि स्थानों पर करतब दिखाना आदि कार्य करते हैं इन्हीं सब कार्यों के बीच इनके द्वारा आपराधिक घटनाएं भी की जाती हैं, बाराबंकी पुलिस कप्तान डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.