16 वे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) ।कंचौसी के किसान 20 दिसंबर दिन रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह व सदर विधायक औरैया रमेश दिवाकर को अपनी पीड़ा बता कर अपना समर्थन करने का अनुरोध करेंगें डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में चल रहे 16 वे दिन धरना प्रदर्शन में किसानों ने एमएसपी के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह लगाया धरना के संयोजक दिनेश चन्द्र कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा में संबोधित करते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गिरीश सिकरवार ने कहा कि ऐसे एमएसपी से क्या फायदा जिस रेट से किसान की फसल की खरीद ना हो पा रही हो पूर्व प्रधान अजय कुमार विद्या राम कश्यप आदर्श कुमार कश्यप महेश भयंकर ने केंद्र सरकार एमएसपी पर फसलों की खरीद कराने का कानून बनाएं रमेश प्रमोद पाल दिनेश अंबेडकर सर्वेश कुमार प्रदीप वर्मा ओम जी पांडे महेश सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.