किसान आंदोलन के चलते नही मनाया जन्मदिन
बाराबंकी(सुधीर निगम)भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बाराबंकी जिले के जिलाउपाध्यक्ष शांति भूषण सिंह वीरेंद्र ने किसानों के धरना प्रदशर्न को देखते हुए अपना जन्मदिन नही मनाया सैंकडों किसानों के संघर्ष को नमन करते हुए शांति भूषण सिंह ने यह फैसला लिया,उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाई इस ठंड की रात सड़को पर गुजार रहे है इस स्थिति में जन्मदिन की खुशी मेरे लिए मायने नही रखती है जन्मदिन परिवार के साथ मनाया जाता है और मेरा परिवार मेरे यूनियन के किसान भाई है जब वो लोग साथ नही तो जन्मदिन नही मनाऊंगा।शांति भूषण सिंह ने आज अपना जन्मदिन भले नहीं मनाया,मगर उनके शुभचिंतकों ने शोसल मीडया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ ही स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.