सिविलवार बिधूना का शपथ ग्रहण 18 को।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) सिविलवार बिधूना का शपथ ग्रहण 18 को।
औरैया सिविल बार एसोसिएशन बिधूना की नवगठित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह 18 दिसंबर दिन शुक्रवार को बिधूना में आयोजित होगा। यह जानकारी अधिवक्ता कुलश्रेष्ठ द्विवेदी ने देते हुए बताया है कि उक्त शपथ ग्रहण समारोह में राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में व जिला बार एसोसिएशन औरैया के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों से आवश्यक रूप से भाग लेने की अपील की है।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.