भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बधौली मोड़ के समीप एक मौरंग लदा ट्रक अभियंत्रित होकर पलट गया
कानपुर देहात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली मोड़ के समीप एक ट्रक मौरंग लदा अभियंत्रित होकर पलट गया इस मौके पर ट्रक पलटने को देख आसपास के दुकानदार दौड़ कर मोके पर पहुचे और ट्रक चालक को बाहर निकाला मिली जानकारी के अनुसार उरई निवासी समशेर ने बताया कि वह मौरंग लादकर कानपुर जा रहा था अभी वह बढ़ौली मोड़ के समीप पहुचा ही था उसका ट्रक अभियंत्रित होकर पलट गया ट्रक पलटने से वह दब गया मोके पर मौजूद दुकानदारों के द्वारा उसे ट्रक से बाहर निकाला गया हालाकि ट्रक पलटने से चालक को किसी तरह की कोई भी चोट नहीं आई है
No Comments Yet
You must log in to post a comment.