सरकार की दबाव में किसानों की आवाज दबाने में लगी पुलिस
बाराबंकी (सुधीर निगम)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद बाराबंकी उपेंद्र रावत के आवास पर घेराव व धरना करने हेतु बाराबंकी जाने के लिए दिलोना बाईपास पर इकट्ठा हो रहे थे तभी रामसनेहीघाट पुलिस ने आकर हिरासत में लेकर कोतवाली रामसनेहीघाट में बिठा कर नजर कर दिया गया।
जिलाध्यक्ष मायाराम यादव ने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार के दबाव में पुलिस किसानों पर अनायास दबाव बनाकर नजर बंद कर गिरफ्तारी कर रही है जिससे साफ स्पष्ट होता है की भाजपा सरकार द्वारा किसानों को आतंकवादी घोषित करने की सुनियोजित चाल है अगर किसान अपनी पर आ गया तो शेर को भी कुत्ते की तरह दौड़ा कर मारता है हम प्रशासन व सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि जो भी किसान विरोधी बिल हैं सरकार उन्हें हटाए व किसान हितैषी नया बिल सरकार करे किसानों की उपस्को एमएसपी से कम खरीद करने वाले बिचौलियों और आढातियो पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो उक्त गिरफ्तारी के समय मंडल अध्यक्ष अयोध्या उदय नारायण पाठक जिला अध्यक्ष माया राम यादव मंसाराम यादव जिला सचिव मोहम्मद जुबेर ज्ञान चंद गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह राजीव कुमार रामू ललित निर्मल शुक्ला आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.