15 दिसंबर से आंदोलन को और तेज करने की घोषणा ।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) कंचौसी में किसान आंदोलन के दसवें दिन भारतीय किसान यूनियन ने 15 दिसंबर से आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की 14 दिसंबर को ज्ञापन देने के बाद किसान जनप्रतिनिधियों को घेराव करेंगे अंबेडकर पार्क में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अमाशंकर राजपूत ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है दिल्ली में 18 दिनों से किसान सड़क पर बेबस होकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार का कोई भी मंत्री उनसे मिलने नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से किसान जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे औरैया से किसान राम पाठक ने बताया कि किसानों को परेशान किया जा रहा है उनको फसलों का समर्थन मूल्य तक नहीं मिल रहा है संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसानों की समस्या के जड़ पर प्रयास करना पड़ेगा बड़े व्यापारी घराने सरकार को चला रहे हैं हम सब लोग को उन व्यापारिक घरानों का बहिष्कार करना होगा घनश्याम योग भारती ग्रीस सिकरवार अजय कुमार पूर्व प्रधान चिरंजीलाल गुड्डी देवी विपिन दिनेशचंद्र भारतीय किसान यूनियन के कोषाध्यक्ष रामनरेश विद्या राम कश्यप सोबरन सिंह औरैया से दीपक अवस्थी तेज सिंह बलराम सिंह लाखन सिंह यादव पप्पू यादव विजय यादव रामनरेश राम रतन राजपूत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.