कंचौसी किसानों के आंदोलन को 9 दिन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का समर्थन मिला।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) कंचौसी किसानों के आंदोलन को 9 दिन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का समर्थन मिला पार्टी के जिला प्रवक्ता घनश्याम योग भारती ने आंदोलन से स्वयं को संबंध करते हुए केंद्र सरकार की हटधर्मिता की आलोचना की एवं घोषणा की कि 14 दिसंबर को पार्टी आंदोलन में सहभागिता करेंगी अंबेडकर पार्क में आयोजित धरना प्रदर्शन में किसानों ने सरकार की अडियल रवैया की आलोचना की संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के कारण 11 किसानों की बलि चढ़ चुकी है लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं कर रही है सभी किसान भाई अदानी अंबानी बाबा रामदेव के प्रोडक्ट का बहिष्कार करें क्योंकि सरकार इन्हीं पूंजी पतियों के इशारे पर काम कर रही है गिरीश सिकरवार जी ने सरकार से मृतक किसानों को शहीद का दर्जा देने एवं पीड़ित परिवार को 50 ,50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अमाशंकर राजपूत ने किसानों से अडानी अंबानी बाबा रामदेव का बहिष्कार करने की अपील की धरना में दिनेश चंद राहुल कुमार विद्याराम कश्यप प्रमोद पाल आदर्श कश्यप आशीष गुप्ता अजय कुमार पूर्व प्रधान लाखन सिंह यादव योगेश कुमार बाथम आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.