तीन शातिर गिरफ्तार
बाराबंकी (सुधीर निगम)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के थाना कोठी पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 01
मोटर साइकिल पल्सर , 02 अवैध तमंचे मय कारतूस, 01 चाकू सहित घटना में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन व 3300/-रूपये नकद बरामद किये गये ।
आपको बता दें की थाना कोठी पर पंजीकृत मारपीट के मुकदमें में विवेचना से अपहरण व डकैती करने के साक्ष्य मिलने पर थाना कोठी पुलिस को 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण हिमांशु वर्मा पुत्र सत्यनाथ वर्मा, अजीत गौतम पुत्र नौरोत्तम गौतम, वीरू गौतम पुत्र मुन्ना निवासी C/o हरिलाल गौतम बड़ा भरवारा थाना विभूति खण्ड गोमती नगर जनपद लखनऊ को जेल भेज दिया गया है ।
बाइट – डॉ०अरविन्दचतुर्वेदी , पुलिस अधीक्षक
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.