समाजवादी पार्टी ही गरीबों व किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । समाजवादी पार्टी ही गरीबों व किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है ।
यह बात उ0ष्र0 के पूर्व कैविनेट मन्त्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने बदोसरांय चौराहे पर कही । उन्होनें कहा कि गरीब किसान नौजवान सभी वर्तमान सरकार से परेशान है । किसानों का धान सरकारी क्रय केन्द्रों पर न तौलकर विचौलियों के धान की तौल की जा रही है गूॅगी बहरी सरकार के कानों पर जूॅ नही रेंग रहा है ।उन्होने किसान विरोधी काले विल को वापस लेने व देश एंव प्रदेश की आवाम की समस्याओं का समाधान हो बात कही ।इस मौके पूर्व विधायक रामगोपाल रावत पर अल्प संख्यक सभा के अध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी नसीम कीर्ती विनोद यादव गुफरान मिर्जा वेग आदिल अंसारी अरविंद कुमार यादव एडवोकेट फरीद अंसारी हंसराज यादव धर्मू यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.