दो पक्षों में मारपीट का मामला दर्ज
कानपुर देहात ( शिवम शुक्ल्ला्) भोगनीपुर के ग्राम बिरमा गाव निवासिनी नैंसी पुत्री कैलास बाबु ने भोगनीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि गली में पानी फैला था इसी बात से नाराज होकर पड़ोस का रहने वाला राहुल देव पुत्र कमलेश बाबू गाली गलौज कर रहा था जब उसने इस बात का विरोध किया तो राहुल ने घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी बीच बचाव करने आई उसकी माँ के साथ भी राहुल ने मारपीट कर दी पुलिस ने घर मे घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है
No Comments Yet
You must log in to post a comment.