प्रशिक्षण के लिए 14 दुर्गायें रायबरेली के लिए रवाना

प्रशिक्षण के लिए 14 दुर्गायें रायबरेली के लिए रवाना

by Priyanshu Mishra
8 views

निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर। सीतापुर नगर स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग लालगंज रायबरेली में 21 मई से 27 मई दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग चलेगा कार्यालय पर सभी बहनों का जोरदार स्वागत किया गया विभाग संयोजिका प्रज्ञा सिंह दीप प्रज्वलित करके संगठन के महत्व के विषय में बताया गया जय शिवाजी जय भवानी ,रुद्र देवता जय जय काली हम अबला नहीं चिंगारी हैं हम भारत की नारी हैं नारा लगाते हुए रायबरेली के लिए प्रज्ञा सिंह ने झंडी दिखाते हुए रवाना किया बहनों में अत्यधिक उत्साह देखा गया दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग में तलवारबाजी तीरंदाजी निशानेबाजी कि और आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे और समय-समय पर प्रतिदिन बौद्धिक किया जाएगा जिसमें हिंदू समाज में किस तरह से गैर धर्म के लोग घुसपैठ बनाए हुए हैं लव जिहाद लैंड जिहाद इन बहनों के माध्यम से डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज में लड़कियों को जागरूक किया जाएगा लव जिहाद जैसे प्रकरण से कैसे बचा जाए और यह जब वहां से प्रशिक्षण लेकर आएंगे तो हिंदू संगठन के लिए और अच्छा कार्य करेंगे इस अवसर पर विभाग विभागाध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह प्रांत सह संयोजक बजरंग दल श्री उत्तम , जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद ,पूर्व में विभाग सह मंत्री राजेंद्र यादव, जिला संगठन मंत्री कमलेश, जिला मंत्री त्रिपुरेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You may also like