प्रसाद चढ़ा कर लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदा
सिरौलीगौसपुर । मंगलवार की प्रातः8 बजे घने कोहरे मे बडे बाबा के दरबार से परसाद चढाकर वापस जा रहे दो युवकों को अज्ञात ट्रक ने रौंदा एक की मौके पर मौत एक को उपचार के लिये भेजा गया है ।
मामला कोटवाधाम से कोटवा सडक मार्ग अमनियापुर गांव के सामने वीरेन्द्र के घर के सामने अज्ञात ट्रक ने बाइक नम्बर यू पी 41 वाई 4407 को रौंद दिया जिसमे राजन यादव 22 वर्ष पुत्र श्याम लाल निवासी सआदतगंज कोटवासडक थाना राम सनेहीघाट की मौके पर मौत हो गयी जब कि दूसरा युवक श्रवन यादव पता उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एम्बौलेंस से उपचार हेतु भेजा गया है ।सूचना पर कोतवाली बदोसरांय के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा है । मौके पर पंहुचे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.