बाइक शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान
कानपुर देहात (संवाददाता अंकित तिवारी)
अकबरपुर कानपुर देहात कस्बा के सदर चौराहा पर बने बजाज मोटर शोरूम में लगी भयंकर आग तुलसी धाम में शोरूम के अलावा और भी कई आफिस बने हुए हैं। आग लगने की सूचना पर मौके पहुंचे सदर चौकी प्रभारी अनुराग पांडेय ने दमकल को बुलवाने के साथ साथ बाहर खड़े वाहनों को हटवाने का किया इंतजाम शनिवार शाम करीब सात बजे लगी आग के कारणों का नही लगा पता।शोरूम के मालिक संतोष ओमर ने बताया कि शाम को जब शोरूम बन्द किया गया तब सब कुछ ठीक ठाक था।आग लगने से लाखों रुपए की बाइकें व अन्य सामान जलने की आशंका है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.