डायट प्राचार्य की उपस्थिति में आयोजित हुई शिक्षकों की जनपद स्तरीय पोस्टर निमार्ण प्रतियोगिता
पुखरायां कानपुर देहात( संवाददाता शिवम शुक्ला )देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में डायट प्राचार्य डॉक्टर सच्चिदानंद यादव जी ने पुखरायां में शिक्षकों की पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कराया
इस प्रतियोगिता में जूनियर और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया! प्रतियोगिता में स्थानीय पेशे एवं व्यवसाय , मेरा गाँव मेरी पहचान,मेरा विद्यालय मेरा अभिमान, हांथ धोना बीमारी भगाना,ग्राम शिक्षा समिति,मिशन शक्ति, दो गज दूरी मास्क है जरूरी आदि में से किसी एक थीम पर पोस्टर तैयार करना था इस प्रतियोगिता में डेरापुर ब्लॉक से राज्य अध्यापक कैलाश नाथ पाल,राज्य स्तरीय प्रशिक्षक नवीन कुमार दीक्षित,सरला देवी अमरौधा से मास्टर ट्रेनर विजय कान्त सचान,शाहिदा परवीन,वत्सला श्रीवास्तव,मैथा से गरिमा सिंह चंदेल सहित अनेको शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन प्रवक्ता अंशू सिंह,विपिन कुमार शांत,शशिकांत सचान,संजय सिंह,जगदम्बा त्रिपाठी,ईश महान शुक्ला , डाक्टर प्राची शर्मा ,गौरव सिंह,द्वारा किया गया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.