किसानों के खेतों में पौध को चट कर रहे अन्ना मवेशी
कानपुर देहात( शिवम शुक्ला) भोगनीपुर कोतवाली के गांव खेतो में उग रही फसलों को आवारा मवेशियों ने अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया हैं जिससे किसान परेशान हैं मवेशियों की अनगिनत सख्या सड़को से लेकर खेतो तक धमाचौकड़ी मचाते नजर आ रहे है किसानों ने पलेवा कर लाही चना बरसीम गेंहू की फसल बोई हैं इसके अलावा अरहर की फसल भी खेत में खड़ी है भूख से व्याकुल छुट्टा मवेशी हरि भरी फसल को खाने की जुगत में घूमते रहते हैं इनसे फसलों को बचाने के लिए किसान दिन का चैन और रातो की नींद हराम कर रहे हैं अनोखेलाल सियाराम रामसेवक घनश्याम का कहना है कि क्षेत्र में छुट्टा जानवरो की सख्या अधिक होने फसलें बचाना किसी चुनौती से कम नही है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.