नगर पंचायत दिबियापुर मे डाले जा रहे स्नातक वोट।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) नगर पंचायत दिबियापुर मे डाले जा रहे स्नातक वोट।नगर पंचायत दिबियापुर मे डाले जा रहे स्नातक वोट। दिबियापुर के नगर पंचायत में शिक्षक स्नातक संघ के वोट डाले जा रहे हैं जिसमें मुख्य मुकाबला हरि किशोर तिवारी भारतीय जनता पार्टी के मानवेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के डॉ. असीम यादव में है अब देखना यह है कि यह मुकाबला त्रिकोणीय में कितना जाता है। और विजय श्री किसको मिलती है जहां भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता दिन रात भ्रमण करते रहे। वह कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाते देखें वहीं डॉ हरि किशोर तिवारी जी भी काफी समय से प्रयासरत हैं और उन्होंने काफी संघर्ष किया तथा घर-घर पर्ची पहुंचाने का काम भी किया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.