एमएलसी चुनाव को लेकर किया जनसंपर्क।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय)एमएलसी चुनाव को लेकर किया जनसंपर्क। आज दिबियापुर मंडल के बमुरीपुर चिचोली लखनपुर जमौली कंचौसी गांव काकोर इत्यादि गांव में आगामी 1 दिसंबर स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा के दोनों प्रत्याशियों के लिए वोटरों से संपर्क किया एवं प्रमुख वरिष्ठ लोगों से आगामी चुनाव पर चर्चा की गई । इस चुनाव प्रचार में मौजूद रहे जगमोहन सिंह चौहान जी मंडल अध्यक्ष दिबियापुर राजेश पांडे जी आशीष दुबे जी अनुराग दीक्षित जी प्रदीप सिकरवार जी सेक्टर अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.