नियमत टीकाकरण कराने से इंकार करने वाले परिवारो मे टीकाकरण कराने को लेकर बैठक
सिरौलीगौसपुर ।
नियमित टीकाकरण से इंकार 116 परिवारों के टीकाकरण कराने को लेकर उपजिलाधिकारी के कार्यालय मे सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार के संयोजन मे खंड शिक्षाधिकारी बाल विकास परियोजनाधिकारी आदि के साथ बैठक करके नियमित टीकाकरण कार्य सम्पादित कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक मे सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष सिंह उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान को अवगत कराया कि क्षेत्र के 116 परिवार नियमित टीकाकरण से इंकार कर रहे है ।जिसके परिपेक्ष्य मे एस डी एम ने खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा यूनी सेफ प्रतिनिधि इश्तियाक अहमद ऑगन बाडी सुपर वाइजर सरोज यादव स्वास्थ्य विभाग के चन्द्रेश वर्मा आदि की टीम गठित करके गांव रामपुर कटरा नट डेरा मरकामऊ किन्तूर को टीमे भेज कर 116 मे से 86 बच्चों का टीकाकरण कराया । एस डी एम ने आज 86 बच्चों का टीकाकरण करने वाली टीम व सी एच सी अधीक्षक की सराहना करते हुये शेष बच्चों का शीघ्राति शीघ्र टीकाकरण करने के निर्देश टीम को दिये और अपेक्षित सहयोग करने की बात कही है ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.