पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से अपने जान- माल की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार
बाराबंकी ( सुधीर निगम)।जनपद अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम मजपुरा के इसरार नामक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से अपने जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।
पीड़ित का आरोप है गांव के ही सद्दाम, समसुद्दीन,अनवर,बबलू,लल्लन व नसीर ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है,जिससे पीड़ित काफी भयभीत है। पीड़ित इसरार का कहना है कि आबादी की भूमि जिसपर वह काबिज है,उस पर आए दिन जमीन को लेकर सद्दाम, अनवर व नसीर आदि उसको गाली – गलौज ,मारने – पीटने की धमकी दिया करते है और ये लोग काफी दबंग किस्म के व्यक्ति है, पीड़ित के अनुसार ये लोग गोला – बारूद जैसे खतरनाक चीजों का अवैध कारोबार भी करते है, जिसके कारण इन्हें कई बार जेल भी भेजा जा चुका है। अभी हाल ही में विपक्षी द्वारा पीड़ित की पत्नी को मारा- पीटा भी गया था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी परंतु पुलिस द्वारा कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई,पीड़ित के शिकायत के उपरांत विपक्षी ने इसरार को जान से मारने की धमकी दी है, जिससे पीड़ित भयभीत होकर पुलिस अधीक्षक के वहां अपने जान – माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।
अब देखना ये है कि क्या कप्तान साहब पीड़ित को न्याय दिला पायेंगे ? क्या होगी दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.