घर मे लगी आग से हजारों रुपयों की गृहस्थी राशन जलकर नष्ट
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।बीती रात तहसील क्षेत्र के ग्राम छुरिया मजरे गिदरापुर मे एक घर मे लगी आग से हजारों रूपया की गृहस्थी रासन आदि जलकर नष्ट हो गया एक गाय भी आग मे जलकर मर गयी है ।
तहसील क्षेत्र के ग्राम छुरिया मजरे गिदरापुर मे बीती रात करीब दस बजे बुधराम पुत्र कन्धई के घर लगी आग मे घर का सारा सामान नकदी अनाज जेवरात सहित लाखों रूपया का नुकसान हुआ आग मे एक गाय भी जलकर मर गयी है ।आग लगने की सूचना पाने पर उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने राजस्व कर्मियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को आग से हुये नुकसान का आकलन करने की बात कही है ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.