ठाकुर अजय दास को क्षत्रिय महासभा का अयोध्या मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया
सिरौलीगौसपुर । क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव ठा0 चन्दन सिंह राठौड ने कोटवाधाम के ठाकुर अजय दास को क्षत्रिय महासभा का अयोध्या मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
ठाकुर अजय दास के मंडल अध्यक्ष मनोनीत किये जाने से क्षत्रिय समाज के लोग उनकी अगुवाई मे एक मंच पर एक एक्टठा होकर संगठन को गतिशील बनायेंगे ।ठा0अजय दास के मंडल अध्यक्ष अयोध्या मनोनीत किये जाने पर महन्त खुटपुट दास चंदन सिंह खजुरी विनोद सिंह स्वतंत्र सिंह अतुल दास वी के सिंह अमर सिंह आदि ने खुशी का इजहार किया है ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.