अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैन से कटकर की आत्महत्या।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैन से कटकर की आत्महत्या।
आवश्यक सूचना- एक व्यक्ति ने केवन की मड़ैया के सामने रेलवे लाइन पर आत्महत्या कर ली है जिसका शव ट्रेन के ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला।जो अज्ञात है यदि कोई भी व्यक्ति पहचानता है तो थाना दिबियापुर थाना प्रभारी मोबाइल नंबर 94 5440 2887 या उप निरीक्षक मूलेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 9927 0 93 730 पर सूचित करने का कष्ट करें जिससे शव की पहचान होकर आवश्यक कार्यवाही कर परिजनों
को सुपुर्द किया जा सके।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.