घर में लगी आग गृहस्थी जलकर राख
सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) ।
तहसील सिरौलीगौसपुर,के गोपालपुर मजरे अगानपुर रविवार देर रात्रि अज्ञात कारणों से एक महिला के छप्परनुमा घर में आग लग गई जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया गोपालपुर गांव निवासी मातादेइ पत्नी सुरेश जो एक छप्परनुमा में अपने लड़के साथ रहती थी इसका पति की मौत हो गई थी छप्पर में अपना जीवन यापन कर रही महिला के घर आग से उसके पास अब कुछ नही बचा है सब आग में जल गया है।महिला ने बताया की आग में एक साइकिल एक सोलर पैनल अनाज रजाई व सोने के जेवरात वह कुछ नगदी इसी आग में जल गई है। इस बेमौसम लगी आग से महिला के ऊपर रखा सहारा भी छीन गया।
घटना की जानकारी होते ही दरियाबाद के ब्लाक प्रमुख देवानंद पांडे मौके पर पहुंचे और महिला की आर्थिक मदद की और गांव के कोटेदार से इस पीड़ित परिवार को राशन देने को कहा है।तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह ने बताया है कि आग सेहुये नुकसान जांच हेतु राजस्व निरीक्षक लेखपाल को भेजा गया है रिपोर्ट आने पर सहायता दी जायेगी ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.