सुस्त पुलिस पेट्रोलिंग के चलते दिन दहाड़े चोरो ने शहनाई मैरिज हाल के बाहर से एक बाइक पर किया हाथ साफ

सुस्त पुलिस पेट्रोलिंग के चलते दिन दहाड़े चोरो ने शहनाई मैरिज हाल के बाहर से एक बाइक पर किया हाथ साफ

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी/ सुस्त पुलिस पेट्रोलिंग के चलते फतेहपुर मे दिन दहाड़े शहनाई मैरिज हाल से 2 पहिया वाहन पर अज्ञात चोर ने किया हाथ साफ मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी बन्नी सुलेमाबाद ने बताया कि उनकी गाड़ी 2 पहिया वाहन जो कि शहनाई मैरिज हॉल शादी मे गया हुआ था पीड़ित की वाहन बाहर खड़ी थी जिसका नंबर/UP 41 Z 0104 था। जो कि बुधवार को दोपहर 1 बजे पीड़ित द्वारा खड़ी की गई थी। जिसका रंग ब्लैक स्प्लेंडर प्रो बताया गया। करीब 2 बजे वापसी आने पर पीड़ित द्वारा गाड़ी देखने पर वहा नहीं थी। जिसकी पीड़ित ने लिखित मे सूचना फतेहपुर कोतवाली मे देकर गाड़ी को जल्द से जल्द तलाश करने की अपील की है।