मां गंगा के मायके मुखबा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगा मैया के मायके मुखबा पहुंचे मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखबा मैं पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया ।और हषिल मुखवा की पावन धरा पर प्रधानमंत्री जी का आगमन एक ऐतिहासिक क्षण है ।जो वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है ।मुखवा में इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पर बहुत खुशी हुई है इस अवसर पर प्रदेश की मुखिया माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री महेंद्र भट्ट जी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा जी, तमाम कार्यकर्ता गण मातृशक्ति उपस्थिति रही।