सीतापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार सिंह परमार सीतापुर।
विसवां/सीतापुर विकास खंड विसवां ग्राम पंचायत उलरा मैं प्रधान जमनती देवी पत्नी हीरालाल प्रधान है लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं प्रधान प्रतिनिधि जो उनके बेटे हैं अपनी मां जो मौके की प्रधान है उनके फर्जी साइन करते हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला की प्रधान प्रतिनिधि प्रधान के फर्जी साइन कर हर एक कार्य में कर रहे भ्रष्टाचार वायरल वीडियो बटोरा रहा सुर्खियां अब देखना यह होगा ग्राम पंचायत में जितने भी कार्य कराए गए हैं जितने भी फर्जी साइन किए गए हैं क्या उनकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी या यूं ही फर्जी साइन कर होता रहेगा भ्रष्टाचार यह आने वाला वक्त ही बताएगा उच्च अधिकारी इस पर क्या लेते हैं संज्ञान