दंगाइयों ने तोड़ा भगवान शिव जी का मंदिर मुकदमा दर्ज

by Yogesh
39 views

निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार सिंह।।

लहरपुर/सीतापुर। थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम मतुवा में भगवान शिव जी के मंदिर को तोड़ा गया मूर्ति खंडित की गई दंगाइयों के नाम इस प्रकार है,इमरान,कमाल,अलीअहमद,सहाबुद्दीन,रिजवान,समला,सुहेल,निजामुद्दीन,समी,डानप,वकील,कल्लू, खलिक,आदि लोगो के द्वारा मंदिर व भगवान शिव की मूर्ति तोड़ने के अलावा हिंदू परिवार के साथ मारपीट भी की गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पहुंचे सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रह कर इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है जिसमें एक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है वहीं एडिशनल एसपी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द बाकी लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी इसमें संलिप्त किसी भी दोषी को कदापि बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर जिला संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी सतीश मिश्रा बजरंगी प्रदीप गुप्ता बजरंगी अभिषेक शुक्ला बजरंगी सुनील अवस्थी बजरंगी प्रशांत अवस्थी बजरंगी सुधांशु बाजपेई बजरंगी शिवम मिश्रा बजरंगी अंबुज मिश्रा बजरंगी सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You may also like